भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कल बिजोलिया में आयोजित होंगी गोष्ठी

Update: 2025-12-25 14:16 GMT

बिजौलियाँ(दीपक राठौर) कल दिनाक 26.12.2025 को राजस्थान सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेंस पॉलिसी के तहत पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर द्वारा कस्बा बिजौलिया स्थित सामुदायिक भवन में 11बजे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के जन जागरूकता अभियान के तहत एसीबी के टोल फ्री नं0 1064 एवं वाट्सएप हैल्प लाईन नम्बर 94135-02834 के प्रसार प्रसार, एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुहिम में आम जन की भागीदारी, एवं एसीबी की आमजन तक पहुँच आसान बनाने एवं जनता के बीच संवाद कायम करने के लिये गोष्ठी रखी गई है।

जिसमें कस्बा बिजौलिया के आम जन, व्यापार मंडल, माईन्स एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, सभी मीडिया से जुडे प्रतिनिधी उपस्थित रहेगे |

Similar News