मांडल के माली खेड़ा गांव में सड़क निर्माण में देरी, बरसाती पानी जमा होने से झेल रहे परेशानी, ग्रामीणों में आक्रोश, जाम की दी चेतावनी

भीलवाड़ा। मांडल की सांतोकपुरा पंचायत के माली खेड़ा गांव के ग्रामीणों में पिछले 12 महीनों से सड़क निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर भारी आक्रोश है। स्वीकृत होने के बावजूद सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है।टूटी हुई सड़क और गड्ढों में जमा बरसाती पानी के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जमा पानी से पैदल चलने वाले स्कूली बच्चे और अन्य लोग भी फिसलकर गिर रहे हैं, जिससे उन्हें चोटें आ रही हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर पानी निकासी का उचित समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण सड़क मार्ग जाम करने के लिए बाध्य होंगे। पानी जमा होने से पैदल चलने वाले स्कूली बच्चे व अन्य लोगों को भी फिसलकर गिरने से चौटिल हो रहे है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। सतीश वैष्णव ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी कि अगर दो दिन तक पानी निकासी का उचित समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़क मार्ग जाम करेंगे।
गांव के सतीश वैष्णव, लादू सिंह तवंर, उधा ओड, , बंसी ओड,नारायण सिंह, गोपाल सिंह, महेन्द्र सोलंकी, ओम प्रकाश सुथार, रामकिशन वैष्णव, नानी ओड, बाबू का कहना है सड़क पर करीब 10 दिन से बरसात का पानी जमा है । जर्जर सड़क व बरसाती पानी के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में गड्ढे होने और उनमें पानी भरा होने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। भविष्य में बड़ा हादसा भी हो सकता है। समस्या को लेकर वह कई बार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने विभाग को चेतावनी दी कि अगर दो दिनों तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़क मार्ग जाम कर विरोध जताएंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व पीडब्ल्यूडी की होगी।