निशुल्क मार्शल आर्ट के अंतिम दिन प्रशिक्षण मे महिलाओ ने चलाए नानचाक
By : vijay
Update: 2025-07-10 13:13 GMT

भीलवाड़ा हलचल
शनिदेव मंदिर गांधीनगर के देवलोक वासी महंत (गुरू जी) गुलाब चन्द्र जोशी के सम्मान मे शनिदेव मंदिर गांधीनगर के पुजारी नारायण जोशी के सानिध्य मे पाच दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर राजेंद्र मार्ग हाईस्कूल खेल ग्राउण्ड के पास सम्पन हुआ। राष्ट्रीय शक्तीसंघ प्रवक्ता-भैरूनाथ चौहान ने बताया की अंतिम दिन महिलाओ और बच्चो को आपातकालीन मुसीबत से बचने के दाव पेच और नानचाक चलाना, ताईक्वांडो ब्लेक बेल्ट हेमराज चेडवाल और ब्लेक बेल्ट व गोल्ड मेडलिस्ट दिव्यांशी जोशी तथा लिटिल मास्टर चेतन जोशी ने सिखाए। शिविर के पश्चात प्रशिक्षनार्थियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किये|