भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हमीरगढ़ कस्बे में किराये से रहने वाले उत्तरप्रदेश के एक अधेड़ व्यक्ति की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई।
हमीरगढ़ थाने के दीवान विकास कुमार ने बताया कि मूलरूप से उत्तरप्रदेश और अभी हमीरगढ़ में किराये से रहने वाला रामजन यादव 48 पुत्र हरीश यादव किराये के मकान में सो रहा था। जहां उसे जहरीले जंतु ने काट लिया। रामजन ने अपने परिचितों को फोन कर कहा कि उसे चूहे ने हाथ में काट लिया। हाथ में दर्द हो रहा है। इस पर साथी वहां पहुंचे, तो उसका हाथ नीला पड़ा था। वे, रामजन को को हमीरगढ़ अस्पताल ले गये, जहां से उसे रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी। उनके आने पर ही शव का पोस्टमार्टम हो सकेगा।