भीलवाड़ा बीएचएन। अपने पिता की मौत के बाद पिता व दादा के मिलते- जुलते व्यक्ति के नाम की जमीन का मिथ्या दस्तावेज पेश कर नामांतरण खुलवाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।
सदर थाना प्रभारी कैलाशकुमार विश्नौई ने बताया कि होली का ढाण, खटीक मोहल्ला , पुरानी धानमंडी निवासी राधेश्याम पुत्र बालूराम खटीक ने थाने में मुकदमा नंबर 123 /25 दर्ज करवाया था। परिवादी का कहना था कि उसकी जमीन हलेड़ में स्थित है। दो बीघा 12 बिस्वा इस जमीन की आराजी नंबर 590 है। जिसकी रजिस्ट्री 1988 में हुई थी। इसके बाद से वह जमीन का उपयोग-उपभोग करता चला आ रहा है। परिवादी केजीवित होने के बावजूद पुरानी धानमंडी निवासी संजय पुत्र राधेश्याम खोईवाल ने तहसील में अपने पिता राधेश्याम की मृत्यु का प्रमाण पत्र पेश कर परिवादी की उक्त जमीन का नामांतरण अपने परिवार के नाम खुलवा लिया। आरोप है कि संजय ने यह धोखाधड़ी परिवादी व उनके पिता का नाम, आरोपित के पिता व दादा के नाम से मिलता-जुलता होने का फायदा उठाकर यह धोखाधड़ी की। उधर, परिवादी को जब इस का पता चला तो उसने तहसीलदार को प्रार्थना-पत्र देकर उक्त नामांतरण का विलोपित करवा दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच की। इसके बाद संजय खोईवाल को गिरफ्तार कर लिया।