पांच हजार रुपये का ईनामी वांछित आरोपित शैतान बंजारा गिरफ्तार

Update: 2025-07-18 07:31 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बनेड़ा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने वांछित आरोपित शैतान बंजारा को गिरफ्तार किया है।

बनेड़ा पुलिस ने बताया कि बंजारों का खेड़ा, तस्वारिया निवासी निवासी शैतान 27 पुत्र बद्रीलाल बंजारा बनेड़ा थाने के प्रकरण संख्या 172/2024 में वांछित था, जिस पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। डीएसटी और बनेडा पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।  

Similar News