नौ साल से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने दबोचा

Update: 2025-07-19 07:05 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । सुभाष नगर थाना पुलिस ने नौ साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभ्ज्ञारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि मूलतया जयसिंहपुरा हुरड़ा हाल अशोक नगर व अभी आरसी व्यास कॉलोनी निवासी भैंरूलाल लाल 45 पुत्र घासीराम उर्फ हासीराम उर्फ घीसाराम चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित नौ साल से फरार था। इसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी था। इसके खिलाफ 19 स्थाई और एक गिरफ्तारी वारंट है।

Similar News