प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात भीलवाड़ा में भी शुरू हुई बारिश , आज इन जिलों में अलर्ट,हादसों में कई मौते
@ भीलवाड़ा सहित 14 जिलों में स्कूलों में छुट्टी
@ तिलस्वां में सुधरने लगे हालात
@ 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
भीलवाड़ा(हलचल) भारी बारिश की चेतावनी के तीसरे दिन जिला मुख्यालय के साथ ही अन्य इलाकों में प बुधवार बड़े सुबह को बारिश हो रही है। वहीं प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए। मौसम केंद्र जयपुर ने बुधवार को भी 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
भीलवाड़ा में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिला मुख्यालय पर लगभग सुखासा था लेकिन बुधवार बड़े तरीके से ही बारिश हो रही है और आज सुबह जब लोग उठे तो उनका बूंदाबांदी से सामना हुआ।
उधर , तिलस्वां मैं भारी बारिश से जल भराव से बिगड़ हालात सुधरने लगे हे , लेकिन जबरदस्त बारिश से हुए निसान से उभरने में अभी लोगो को वक्त लगेगा।
भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज भीलवाड़ा सहित 14 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की है।
बारिश का अलर्ट
प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हो गए। मौसम केंद्र जयपुर ने बुधवार को भी 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।वहीं, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर अन्य शेष जिलों में येलो अलर्ट है।
प्रदेश में 2 दिन ओर होगी तेज बरसात
मौसम विशेषज्ञों के बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम अब राजस्थान में कमजोर होकर लो-प्रेशर में तब्दील हो गया है। ये वर्तमान में राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग पर एक्टिव है।
मानसून की ट्रफ लाइन अभी श्रीगंगानगर, दिल्ली से होकर गुजर रही है। इस कारण राज्य में अगले 2 दिन तेज बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
इधर मंगलवार को बारां, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में 1 से 3 इंच तक बरसात दर्ज हुई। सवाई माधोपुर में देर रात शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार सुबह भी जारी है।
भारी बारिश के कारण लगातार बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। नदी-नाले उफान पर बहने से कई छोटे गांवों और कस्बों का संपर्क टूट गया।
सवाई माधोपुर मंगलवार रात एक बजे से चार घंटे तक मूसलाधार बरसात हुई। इस दौरान शहरी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई जगहों चार-पांच फीट तक पानी भर गया है।
नदी में मिले दंपत्ति के शव, ओर भी मौतें
भारी बारिश के कारण बूंदी, उदयपुर, दौसा में हुए हादसों में स्कूल, घर और सड़क को नुकसान पहुंचा है। धौलपुर में पार्वती नदी में पति-पत्नी के शव तैरते मिले। कोटा में घर की दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई।
सवाई माधोपुर में मंगलवार को बारिश से सड़कें दरिया बन गईं। इस दौरान शोभायात्रा में लोग घुटनों तक भरे पानी में से नाचते-गाते हुए निकले। जालोर में जवाई नदी में युवक डूब गया।
इधर मंगलवार देर रात से सवाई माधोपुर शहर में हो रही बरसात से बाढ़ के हालात हो गए है। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है।
कई सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज है कि गाड़ियां बहते हुए एक-दूसरे पर चढ़ गई हैं। बुधवार सुबह से रेस्क्यू टीमें लोगों को बचाने में जुटी हैं।
बूंदी के नैनवां के एक गांव में मंगलवार सुबह मकान ढह गया। इसमें कई गाड़ियां दब गईं। जिले के गरड़दा बांध के ओवरफ्लो होने के कारण 20 से ज्यादा गांवों में बाढ़ के हालात हो गए हैं।
सवाई माधोपुर शहर में बारिश से ऐसे हो गए हालात
कई सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज है कि गाड़ियां बहते हुए एक-दूसरे पर चढ़ गई हैं। बुधवार सुबह से रेस्क्यू टीमें लोगों को बचाने में जुटी हैं।
उदयपुर में पीपला गांव के सरकारी स्कूल के दो क्लासरूम सोमवार रात ढह गए।
