जिला कलक्टर की चोपाल में साफ सफाई,बिजली,नाली सड़क, सहित विभिन्न मुद्दे उठे
गंगरार- उपखंड मुख्यालय के सुंदरी ग्राम पंचायत पर जिला कलक्टर आलोक रंजन के मुख्य अतिथि में गुरुवार को आयोजित रात्रि चोपाल में साफ सफाई,बिजली,नाली सड़क, सहित विभिन्न मुद्दे उठे, उपखण्ड क्षेत्र के सूदरी ग्राम में रात्रि को कलक्टर की उपस्थिति में रात्रि चोपाल आयोजित हुई,चोपाल में ग्रामीण लोगों ने लंबे समय से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर साफ सफाई नहीं होने की शिकायत कर बताया कि आपके आने पर आज साफ सफाई की गई।नाथु लाल जाट ने कहा कि उनके खेत पर एवं गांव में बिजली के झूलते तार परेशानी का सर दर्द बने हुए हैं ।यही नहीं इस समस्या को लेकर कई बार विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया गया पर हालत जस के तस बने हुए है ।राईपुरिया ग्राम में पेयजल की समस्या मुंह उठाए खड़ी है।पेयजल टंकी भी झरझर अवस्था में है।जब तक चम्बल का पानी नहीं आ जाता है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग को कही। गोपी लाल बेरवा ने बताया कि 2017/2018 में केटल शेड निर्माण कार्य करवाया गया।जिसका पैसा आज तक नहीं मिला उन्हें जानकारी मिली है कि उनका भुगतान हो गया जबकि उन्हें आज तक पैसा नहीं मिला जिसे लेकर जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक जांच कर कार्यवाही करने की बात कही ,वही ग्राम के बुजुर्ग लोगों ने गांव में चारों ओर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं तो नालिया गंदगी से जाम है,ओर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा हुआ है।जिस पर कलक्टर ग्राम पंचायत प्रशासक एवं ग्राम विकास अधिकारी को जल्द से जल्द साफ सफाई कराने की बात कही।साथ ही अतिक्रमण की समस्या भी सामने आई। रात्रि चौपाल की अंतर्गत यह देखने में सामने आया कि ग्राम विकास अधिकारी की ग्राम पंचायत के संबंध में तनिक भी जानकारी नहीं थी जिला कलेक्टर द्वारा जिस किसी भी समस्या के बारे में ग्राम विकास अधिकारी से जानकारी चाहिए तो ग्राम विकास अधिकारी उन जानकारियों का उत्तर देने में असमर्थ थे।
गंगरार निवासी बनवारी लाल शर्माने जिला कलेक्टर को अवगत कर जाते हुए बताया कि उनके खेत पर जाने का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है उन्हें खेत पर संसाधन ले जाने में काफी परेशानियों का सामना हो करना पड़ रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा फसल खराबी का सर्वे सही तरीके से हुआ है वहीं दूसरी ओर प्राइवेट बीमा कंपनी द्वारा फसल कटाई के बाद खराबे को लेकर कंपनियों ने सही तरीके से कार्य नहीं किया जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।बूढ़ निवासी रमेश चंद्र सेन ने अधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान समय में बूढ ग्राम से गंगरार को जोड़ने वाली सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे। सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। जिस पर संबंधित विभाग ने जल्द से जल्द सड़क को ठीक करने का आश्वासन दिया। रतन लाल जाट ने कहा कि बावड़ी खेड़ा एवं बगतपुरा ग्राम में बड़ी तादाद में ग्रामीण लोग निवास करते है और ये गांव सड़क से जुड़े हुए नहीं हैं इन्हें सड़क से जोड़ने की मांग की गई।
जनसुनवाई से पूर्व अतिथियों द्वारा मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,साथ ही कक्षा दस कक्षा बारह में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एवं खेल कूद प्रतियोगिता में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र देते हुए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों विभिन्न वेश भूषा पहनकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पहुंचे।जिसे लेकर जिला कलक्टर ने सर्दी के मौसम को लेकर नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम को निरस्त किया गया एवं विद्यार्थियों को घर जाने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन, उपखंड अधिकारी पुनीत गेलडा, तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत,
विकास अधिकारी देवीलाल बलाई,ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद गुर्जर,ग्राम पंचायत प्रशासक रतनी बाई अहीर एवं ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
