भीलवाड़ा।प्रह्लाद तेली जिलेभर में रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया, वहीं जिला जेल में भी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं। इस दौरान कई बहनों की आंखों से आंसू छलक पड़े और भाई भी जेल की सलाखों के पीछे लाचार नजर आए।
सुबह 10 बजे के बाद से निर्धारित कक्ष में मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ। जेलर भेरू सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही जेल में बहनों का आना शुरू हो गया था। पहले निर्धारित कक्ष में मुलाकात करवाई गई, इसके बाद जेलर कार्यालय की खिड़की से परंपरानुसार राखी बांधने का कार्यक्रम हुआ।
बहनों ने भाइयों की पूजा कर उन्हें राखी बांधी, मुंह मीठा कराया और लंबी उम्र की कामना की। कई बहनें भाइयों को राखी बांधते समय भावुक हो गईं। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों से उपहार में अपराध छोड़ने और सही राह पर चलने का वचन लिया। भाइयों ने भी बहनों को विश्वास दिलाया कि वे अब अपराध से दूर रहेंगे।