मान्यता को लेकर परेशान स्कूल संचालनक ने जहर खा दी जान

Update: 2025-08-14 19:53 GMT
मान्यता को लेकर परेशान स्कूल संचालनक ने जहर खा दी जान
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया थाना क्षेत्र कास्या गांव में निजी स्कूल टीचर ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले संचालक ने वॉट्सऐप पर पत्नी को मैसेज भेजे, जिसमें स्कूल के मालिक और सीबीईओ ऑफिस में काम करने वाले युवक पर मान्यता दिलाने के नाम पर झांसा देने का आरोप लगाया। मामला  का है।

थाना हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया-की थाना क्षेत्र के राणा जी का गुढ़ा निवासी भवानी शंकर ने मामले को लेकर रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया उनका बेटा सूरज ब्रह्मभट (35) कास्या गांव में एक निजी स्कूल चलाता है। बुधवार रात को वह घर पर परिवार के साथ सोया था। गुरुवार सुबह 5 बजे सूरज की पत्नी अर्चना की आंख खुली तो उसे सूरज दिखाई नहीं दिया। इस पर अर्चना ने घर पर बताया।

जब अर्चना ने सूरज को कॉल किया तो किया कॉल नहीं उठाया। इसके बाद वॉट्सऐप खोलकर देखा तो सूरज का मैसेज पड़ा हुआ था। इसे पढ़कर परिवार के होश उड़ गए। उन्होंने सूरज की तलाश शुरू की। इसके बाद घर से 100 मीटर दूर उनके खेत में सूरज अचेत हालत में पड़ा हुआ मिला। इस पर परिजन उसे बिजौलिया के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया। शाम 4 बजे सूरज ने इलाज के दौरान भीलवाड़ा में दम तोड़ा दिया।

पत्नी को भेजे सुसाइड नोट में सूरज ने लिखा-'मैं सूरज ब्रह्मभट्ट पिछले 8 साल से संजय जैन   की मॉर्डन उच्च प्राथमिक विद्यालय कास्या में कार्यरत था। फिर मै स्वयं का विद्यालय संचालित करना चाहता था। जिसकी मान्यता दिलाने की जिम्मेदारी सीबीईओ बिजौलिया में कार्यरत पिंटू ने ली। मगर जो मान्यता दिलाने की तय समय सीमा थी, उसमे पिंटू ने हमे मान्यता नहीं दिलाई। इस दौरान संजय जैन द्वारा भी मुझ पर अनावश्यक दबाव बनाया गया। मुझे धमकी दी गई कि कास्या में स्कूल चला के दिखाए। अब में पूरी तरह से यह स्पष्ट बताना चाहता हूं कि मेरी मौत के जिम्मेदार ये दोनों है। पिंटू भी मुझे सही तरीके से कोई बात नहीं बताता था कि मान्यता का काम कब तक हो जाएगा। इस मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी हैं। जिसमे संजय मुझे धमकी देते हुए सुने जा सकते हैं। मुझे और मेरे परिवार को न्याय दिलाने की कृपा करे।

   

Similar News