भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शंभुगढ़ थाना इलाके में एक युवक की खारी नदी में गिरकर डूबने से, जबकि किशोर की सर्पदंश से मौत हो गई।
एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतापपुरा निवासी कमलेश 30 पुत्र रतनलाल जाट मंगलवार को पशुओं को खारी नदी में पानी पिलाने गया था। जहां पैर फिसलने से कमलेश अंदर जा गिरा और डूब गया। सूचना मिलते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे और अथक प्रयास कर कमलेश को नदी से बाहर निकाल लिया, जिसकी मौत हो गई।
इसी तरह शंभुगढ़ थाना सर्किल में ही एक अन्य घटना रूपपुरा में हुई। दीवान सत्यनारायण ने बताया किप्रतापगढ़ जिले के पाटोरिया गांव का शांतिलाल 17 पुत्र मांगीलाल मीणा अभी अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ रुपपुरा में रहकर मजदूरी कर रहा था। बीती रात उसे सोते हुये को सांप ने डस लिया। इसके चलते उसे पहले सीएचसी अंटाली व बाद में बिजय नगर ले जाया गया। वहां से उसे अजमेर रैफर कर दिया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये।