खजूरी (अक्षय पारीक)। गुड्डा गांव में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रोहित मीणा ने अपने ही मकान के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर जहाजपुर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मृतक को नीचे उतारा गया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जहाजपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।