भीलवाड़ा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार अरावली बचाओ जन आंदोलन के तहत जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा (देहात) द्वारा जन जागरण पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह पदयात्रा जिला कांग्रेस कमेटी (देहात) के जिलाध्यक्ष रामलाल जाट के नेतृत्व में 28 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे आयोजित होगी।
पदयात्रा अरावली की तलेटी स्थित पाबू राठौड़ जी के मंदिर, सुराज चौराहा एनएच 148 डी से प्रारंभ होकर बेमाता मंदिर कीडीमाल (करेड़ा) पर संपन्न होगी। इससे पूर्व कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 8:30 बजे गांधी भवन स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस ध्वज रोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के शंकर लाल गाडरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसजन, पीसीसी सदस्य, जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी, पूर्व विधायक एवं विधायक प्रत्याशी, पंचायती राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं प्रत्याशी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, ब्लॉक व मंडल स्तर के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।