भीलवाड़ा। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) के 222 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल की सूची में भीलवाड़ा जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं।
तबादले के तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा को आयुक्त, नगर निगम कोटा (दक्षिणी क्षेत्र) के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी जगह रणजीत सिंह को अतिरिक्त जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के रूप में नियुक्त किया गया है। रणजीत सिंह इससे पहले भी कई ज़िम्मेदार पदों पर कार्य कर चुके हैं और प्रशासनिक अनुभव रखते हैं। इसी क्रम में रामावतार कुमावत को एडीएम शाहपुरा के पद पर नियुक्त किया गया है।