आमेसर गांव में ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में दिखी कैंपर गाड़ी

Update: 2025-12-21 10:24 GMT


आसींद।

आसींद क्षेत्र के शंभूगढ़ थाना अंतर्गत आमेसर गांव में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने गायत्री ज्वेलर्स नामक दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह दुकान आमेसर निवासी मुकेश सोनी की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार चोर दुकान से करीब 5 किलोग्राम चांदी, लगभग 50 ग्राम सोने के जेवरात और एक लोहे का बक्सा चुरा ले गए। दुकान मालिक मुकेश सोनी ने बताया कि घटना के समय उनका परिवार ऊपर स्थित मकान में सो रहा था, जबकि नीचे दुकान से चोर बक्से में रखे अन्य कीमती सामान और खाता बही भी ले गए।सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत शंभूगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर सामने आया कि एक कैंपर गाड़ी में सवार 7 से 8 अज्ञात लोगों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया।पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जबकि अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाने से लोगों की चिंता और नाराजगी बढ़ रही है।

Similar News