अब आधार प्रमाणित आईडी से ही बनेगा ओपनिंग डे का रेलवे आरक्षित टिकट, तीन चरणों में लागू होगी नई व्यवस्था

Update: 2025-12-21 12:30 GMT



भीलवाड़ा हलचल। रेलवे में आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी और अनधिकृत बुकिंग पर लगाम कसने के लिए रेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानी आईआरसीटीसी के आधार प्रमाणित यूजर आईडी से ही अब ओपनिंग डे पर आरक्षित टिकट बुक हो सकेंगे। ओपनिंग डे का मतलब यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले का पहला दिन होता है, जब सबसे ज्यादा टिकट बुक किए जाते हैं।

रेल मंत्रालय की इस पहल के तहत रेलवे बोर्ड ने आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। यह नई व्यवस्था 29 दिसंबर 2025 से तीन चरणों में पूरे देश में लागू की जाएगी। इसके लिए भारतीय रेलवे स्तर पर तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

रेलवे बोर्ड के निदेशक यात्री विपणन द्वितीय ने इस संबंध में सभी जोनल रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम यानी क्रिस के प्रबंध निदेशकों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। 18 दिसंबर को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के पहले दिन आधार प्रमाणित बुकिंग की समय सीमा को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा।

पहले चरण में 29 दिसंबर 2025 से ओपनिंग डे पर केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुक कर सकेंगे। इस समयावधि में बिना आधार प्रमाणित यूजर को टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।

दूसरे चरण में पांच जनवरी 2026 से यह समय सीमा बढ़ा दी जाएगी। इस दिन से आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक ओपनिंग डे के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।

तीसरे और अंतिम चरण में 12 जनवरी 2026 से आधार प्रमाणित यूजर को ओपनिंग डे पर सुबह आठ बजे से रात बारह बजे तक ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा मिल जाएगी। इस पूरी अवधि के दौरान बिना आधार प्रमाणीकरण वाले उपयोगकर्ता ओपनिंग डे की ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पाएंगे।

हालांकि रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्रों यानी पीआरएस काउंटरों पर टिकट बुकिंग की मौजूदा प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यात्री पहले की तरह काउंटर से आरक्षित टिकट ले सकेंगे।

रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस फैसले से एजेंटों और बॉट्स के जरिए होने वाली अवैध बुकिंग पर प्रभावी रोक लगेगी और आम यात्रियों को ओपनिंग डे पर टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।

Similar News