नींद की झपकी से बड़ा हादसा टला, कुंवारिया पुल के पास खड्डे में गिरी स्विफ्ट कार ४ लोग चोटिल
भीलवाड़ा। रविवार सुबह जिले के गंगापुर क्षेत्र में कांकरोली फोरलेन पर कुंवारिया पुल के पास बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। चालक को नींद की झपकी आने से एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खड्डे में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
कुंवारिया थाना इंचार्ज रामचन्द्र कुमावत ने बताया कि हादसा रविवार सुबह करीब 6.30 बजे हुआ। इंदौर निवासी भानु उपाध्याय, निहाल भाटी सहित उनके दो अन्य साथी स्विफ्ट कार से इंदौर से जयपुर होते हुए श्रीनाथजी के दर्शन के लिए नाथद्वारा जा रहे थे।कुंवारिया ब्रिज से पहले अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर बेकाबू होकर सड़क किनारे गहरे खड्डे में जा गिरी। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक को आई नींद की झपकी माना जा रहा है।हादसे के बाद कार में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उसी समय वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला।सूचना मिलने पर कुंवारिया पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई गई।हादसे में स्विफ्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में रूपाखेड़ा टोल नाके की क्रेन की मदद से कार को खड्डे से बाहर निकालकर कुंवारिया थाना परिसर में खड़ा करवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।