रालोपा का फसल खराबे के मुआवजे को लेकर एसडीएम कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मांडलगढ़ ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से फसल खराबे के मुआवजा देने की मांग को लेकर मांडलगढ़ SDM को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि मांडलगढ़ क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानों की फसल खराब हो चुकी, जिसकी जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देकर काश्तकारों को राहत प्रदान की जाए । पिछले वर्ष हुई अतिवृष्टि से भी गिरदावरी तो हुई लेकिन किसानों को मुआवजा अभी तक नहीं मिला जिसको 10 दिनों में खाते में डाला जाय । जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल कनेक्शन में हुए घोटाले की जांच की जाये । RLP नेता राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस वक्त मांडलगढ़ का किसान संकट की घड़ी में है, इस संकट में किसानों के साथ कोई नहीं है, किसान के इस संकट में RLP जबतक किसानों को मुआवजा नहीं मिल जाता है, तब इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी । क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध बजरी दोहन से विधायक खंडेलवाल को मांडलगढ़ का विनाशकारी पुरुष बताया । ज्ञापन देने वालो में युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री राजेन्द्र जाट नाहरगढ़, कालू अहीर, काशीराम गुलरिया, बनेड़ा उपाध्यक्ष रामधन सारण, कमलेश भूकर, भागचंद भंडारी, बन्ना लाल, हरि होलिरडा, सांवरमल जाट, राजू वैष्णव, दलपत चौधरी, महेंद्र कुमार, करण, सोनू शेषमा, भैरू बिठलपुरा, विकास कुमार सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।