बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव

Update: 2025-09-25 14:22 GMT

 भीलवाड़ा । प्रधानमंत्री   नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को बांसवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रदेशभर से नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करते हुए कहा कि वे नए कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से योगदान दें।

भीलवाड़ा में हुआ लाइव प्रसारण

जिला कलेक्टर  जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में कार्यक्रम का जिला स्तरीय सीधा प्रसारण नगर निगम सभागार में किया गया। सभागार युवाओं से खचाखच भरा रहा और सभी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का संबोधन उत्साहपूर्वक सुना।

248 कार्मिकों को मिला नियुक्ति पत्र

जिले के कुल 248 नव नियुक्त कार्मिकों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की ओर से वेलकम किट और नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

इनमें पशुपालन विभाग 120, आईटीआई 30, शिक्षा विभाग 28, कनिष्ठ सहायक 24, चिकित्सा विभाग 13, पंचायती राज विभाग 7, कृषि विभाग 5, डीओआईटी 5, जेईएन 4, संस्कृत शिक्षा 3, पीएचईडी 3, कॉलेज शिक्षा 2, सिंचाई 2, सांख्यिकी 2

युवाओं में खुशी की लहर

नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे। नवनियुक्त कार्मिकों ने कहा कि “सरकार की इस पहल से हमारे सपनों को पंख मिले हैं, सदैव मेहनत और लगन से काम करेंगे।”

कार्यक्रम में माण्डल विधायक , जिला परिषद सीईओ   चंद्रभान भाटी, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Similar News