भीलवाड़ा हलचल.गुलाबपुरा भारत विकास परिषद् द्वारा भारत को जानों प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन सिंधु भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय पर्यवेक्षक जिला समन्वयक महावीर सोनी और समाज सेवी रामनारायण लड्ढा ,शिक्षाविद लाल साहिब सिंह द्वारा मां भारती और विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया ।
प्रभारी देवा लाल लखेरा ने बताया कि विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता दलों के मध्य हुई प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में 6 दलों और कनिष्ठ वर्ग में 9 दलों ने संभागित्व किया ।
वरिष्ठ वर्ग में जिंक विद्यालय हुरड़ा विजेता , श्री गांधी उ मा विद्यालय गुलाबपुरा उप विजेता और कनिष्ठ वर्ग में जिंक विद्यालय हुरड़ा दल विजेता व मेवाड़ विद्यापीठ गुलाबपुरा उप विजेता रहे । विजेता दल प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । सभी संभागीय विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम में क्विज मास्टर सचिव दिनेश छतवानी, स्कोरर अध्यक्ष संपत व्यास और तकनीकी विभाग प्रमुख लोकेश योगी,शिव दयाल डाड तथा सहायक पिंकी शर्मा ने प्रतियोगिता संचालन में विशेष योगदान दिया।
इस अवसर पर किशोर राजपाल,कन्हैया लाल सोनी,रतन लाल लखारा और मातृशक्ति महिला प्रमुख मुन्नी देवी जागेटिया सहित भगवती देवी मूंदड़ा, ज्योति दिनवानी, मंजू लक्षकार,सुनीता पंचारिया ने उपस्थित रहकर व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।
