भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा द्वारा शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को हुआ। यह प्रतियोगिता सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 8 बजे से शुरू हुई । शहर के महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय (शास्त्री नगर), आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय (शास्त्री नगर), सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और महाप्रज्ञ माध्यमिक विद्यालय (शास्त्री नगर) के विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजन के प्रभारी भेरूलाल अजमेरा और सह-प्रभारी मनोज माहेश्वरी ने बताया कि राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का उद्देश्य जन-जन में देश-प्रेम की भावना को जगाना है। प्रतिवर्ष होने वाली यह प्रतियोगिता हिंदी और संस्कृत में आयोजित की जाती है। यह आयोजन हमें अपनी संस्कृति और भाषाओं के प्रति गौरव महसूस करने का अवसर देता है। संगीत के माध्यम से हम एकता और भाईचारे का संदेश फैलाते हैं। प्रतियोगिता में महाप्रज्ञ विद्यालय प्रथम, सेमुमा गर्ल्स स्कूल द्वितीय, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल तीसरे स्थान पर और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शास्त्री नगर चौथे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में भैरुलाल अजमेरा, केजी सोनी, प्रांतीय पर्यवेक्षक राजेश चेचानी, गोविन्द प्रसाद सोडानी, प्रधानाचार्य सुषमा वैष्णव का सहयोग रहा। निर्णायक मितल मानसिंहका, तनिका रही।