भीलवाड़ा (राजाराम वैष्णव) राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन(रजि) कि शाखा भीलवाड़ा के तत्वाधान मे आज 25 सितंबर को महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भवन में प्रदेश स्तरीय विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया जिसमे भीलवाड़ा जिले के समस्त फार्मेसिस्ट एवं राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सेन के नेतृत्व में जयपुर से पधारे प्रदेश कार्यकारिणी के फार्मासिस्ट सदस्यों ने भाग लिया।
राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजकुमार सेन ने बताया कि मुख्य अतिथियों में राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सेन,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर दुष्यंत जी एवं उपाध्यक्ष डॉ नाथावत जी,जिला अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ जी,अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर, जिला औषधि भंडार के इंचार्ज डॉक्टर अशोक खटवानी, ड्रग कंट्रोल ऑफीसर मनीष मीणा, दस्तक संस्था भीलवाड़ा के प्रमुख एडवोकेट कुणाल ओझा, भीलवाड़ा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन व्यास, केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव राकेश काबरा, संगम यूनिवर्सिटी के फार्मेसी के डीन डॉ प्रवीण सोनी, सुजस कॉलेज फार्मेसी के प्रिंसिपल अजय सिंह आमेरा, वाइस प्रिंसिपल चंद्र सिंह गहलोत मौजूद रहे।
सभी वक्तावो ने फार्मासिस्ट कि चिकित्सा सेवाओं मे महत्वपूर्ण भूमिका, सुरक्षित, किफ़ायती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में फार्मासिस्टों की अपरिहार्य भूमिका के बारे मे बताया।
फार्मासिस्टों की निशुल्क दवा वितरण योजना मे महत्वपूर्ण भूमिका ह। गांव - गांव तक प्रत्येक व्यक्ति तक निशुल्क दवा पहुंचाने का काम फार्मासिस्ट द्वारा किया जा रहा है । जो बहुत बड़ी मानव सेवा एवं देश सेवा है।
इस विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राजकीय फार्मासिस्ट,उपभोक्ता भंडार पर कार्यरत फार्मासिस्टों ,प्राइवेट मेडिकल की दुकान कार्यरत फार्मासिस्टों,सेल्स में काम कर रहे फार्मासिस्टों ने भाग लिया ।इस प्रकार जिले में कार्य समस्त प्रकार के फार्मासिस्टों का यह पहला आयोजन हुआ।
