किस्मत वैष्णव का राज्य स्तर पर चयन

Update: 2025-09-26 15:17 GMT

 कोटड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैरूखेड़ा की छात्रा किस्मत वैष्णव का 14 वर्ष आयु वर्ग कबड्डी- प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय चयन हुआ है। अब किस्मत भीलवाड़ा का प. तिनिधित्व करेंगी। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार खटीक ने बताया कि 69वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 29 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक बदनौर ब्यावर में होगी। 

Similar News