भीलवाड़ा हलचल ।
शहर की हलचल कृषि उपज मंडी क्षेत्र के पास गुरुवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक युवती का मोबाइल छीनकर बाइक से भाग रहे लुटेरों का लोगों ने पीछा कर लिया। भागने के दौरान बाइक असंतुलित होकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में एक आरोपी मौके पर ही गिर पड़ा, जिसे लोगों ने पकड़ लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोबाइल छीनकर भागते लुटेरों को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उनका पीछा शुरू कर दिया। घबराहट में बाइक सवार नियंत्रण खो बैठे और नाले में गिर गए। हादसे के बाद एक लुटेरा भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा वहीं रह गया।
गुस्साए लोगों ने पकड़े गए आरोपी की मौके पर ही जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलने पर सुभाष नगर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का होने के कारण पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले गई।