कार्यकर्ता संगठन के ध्येय के लिए समर्पित होकर कार्य करें, प्रशिक्षण वर्ग में आह्वान

Update: 2025-12-25 11:55 GMT

भीलवाड़ा में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शाखा के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ पौष शुक्ल चतुर्थी 24 दिसंबर को हुआ। पहले दिन सभी संभागी कार्यकर्ताओं का पंजीयन और परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन कुल पांच सत्र आयोजित हुए। प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता जग जितेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण वर्ग के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संगठन के ध्येय की सिद्धि के लिए कार्यकर्ताओं से क्षमता वर्धन, जिज्ञासु बनने और आचरण में परिवर्तन कर अच्छा नागरिक बनने का आह्वान किया।

दूसरे सत्र में सियाराम विजयवर्गीय ने कार्यकर्ता निर्माण विषय पर प्रबोधन देते हुए लोक संपर्क, लोक संग्रह, लोक संस्कार और लोक नियोजन पर कार्य करने तथा सदैव सकारात्मक रहने पर जोर दिया।

इसके बाद अशोक व्यास ने समाज एवं राष्ट्र में पंच परिवर्तन विषय पर विचार रखते हुए सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्व का जागरण, स्वदेशी और कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि शिक्षक इन माध्यमों से राष्ट्रीय वैभव की पुनर्स्थापना में अहम योगदान दे सकते हैं।

अगले सत्र में रतनलाल खटीक ने मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ विषय पर संबोधित करते हुए शिक्षकों से अपने विद्यालयों को श्रेष्ठ बनाकर तीर्थ के समान बनाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। अंतिम सत्र में रामप्रसाद माणम्या ने वैचारिक अधिष्ठान और कोष विषय पर प्रबोधन देते हुए विचारधारा के लिए कार्य करने, समाज में सकारात्मक विमर्श स्थापित करने और भावी पीढ़ी को नकारात्मक शक्तियों से बचाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश बड़वा, मंत्री ईश्वर सिंह, महिला मंत्री नीता रावत सहित विभिन्न उपशाखाओं से आए वरिष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाया।

Similar News