बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर आसींद में सकल हिंदू समाज ने जताया रोष ,बांग्लादेश के पीएम का फूंका पुतला
आसींद मंजूर आसींद/ बांग्लादेश हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के मामले को लेकर आज आसींद कस्बे में भी सकल हिंदू समाज ने रोष व्यक्त किया है तथा बड़े मंदिर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी की मात्र शक्तियों सहित सभी सकल हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी की तथा विरोध रैली और निकालकर गांधी चौक में बांग्लादेश के पीएम का पुतला फूंका वही सुरक्षा को लेकर आसींद थाने का जाप्ता भी तैनात रहा।