रामधाम में श्रीराम राज्याभिषेक का दिव्य आयोजन मंगलवार को

Update: 2025-09-29 10:11 GMT

भीलवाड़ा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में राम धाम सरकार की के जयकारों के साथ श्री रामधाम विरक्ताश्रम में चल रहे शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर पहली बार आयोजित श्रीरामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति और श्रीराम राज्याभिषेक का मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।

ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने भक्तों से आग्रह किया है कि वे निश्चित रूप से भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना में उपस्थित रहें और इस गरिमामय वातावरण में धर्मलाभ लें। राज्याभिषेक के अवसर पर पाठ सम्पन्न होने के बाद, श्री रामायण जी की पूजा और व्यासपीठ की पूजा का कार्यक्रम होगा। सभी भक्त अपनी-अपनी पूजा की थाली सजा कर लाएँ और उदार हृदय से व्यास पीठ पर अपनी श्रद्धा सुमन, भेंट आदि चढ़ाएँ। सभी को व्यास पूजा करने का अधिकार मिलेगा। पूजा, भेंट और अर्चना के पश्चात "महाआरती" का आयोजन किया जाएगा। राज्याभिषेक कार्यक्रम के अगले दिन, बुधवार, महानवमी को सुबह 7:00 बजे "सुंदरकांड पाठ" का आयोजन किया जाएगा, जिसके साथ ही इस नव दिवसीय भक्तिमय कार्यक्रम का समापन होगा। ट्रस्ट ने ने "राम काज किए बिना, मोहि कहा विश्राम" का भाव रखते हुए सभी राम भक्तों से समय निकालकर पधारने और इस धर्मलाभ को प्राप्त करने का आह्वान किया है।

Tags:    

Similar News