विधालयी बच्चों को टी शर्ट वितरीत

Update: 2025-09-29 12:43 GMT

गुरला (बद्री लाल माली) ।भगत सिंह जयंती पर शहीद भगत सिंह क्लब रायपुर द्वारा भील बस्ती रायपुर के नियमित रूप से स्कूल जाने वाले पच्चीस बालक एवं बालिकाओं को लोअर टी शर्ट का वितरण किया गया ! क्लब के रवि सोनी ने बताया कि निम्न वर्ग के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए क्लब द्वारा ड्रेस का वितरण किया गया l क्लब के कुलदीप दाधीच ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों से मिलकर भविष्य में इन बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु भी हर सम्भव मदद करने का वादा किया l आने वाली पीढ़ी शिक्षित बने और देश का भविष्य उज्जवल हो इस हेतु शिक्षा के प्रति जागरूकता अति आवश्यक है l

इस अवसर पर पवन सेन , किशन कुमावत, मुकेश सेन, सुनील सोनी, ऋषि राणावत, विष्णु सोनी, अभिनव दाधीच, दिनेश पूरी, मनीष काबरा, अनिल सोनी, दीपान्शु, विकास दाधीच, हितेश खटीक, भारत सेन, पंकज , कुलदीप पाराशर, दिनेश बोर्दिया, निलेश ईनाणी एवं क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे l

Tags:    

Similar News