अणुव्रत उद्दबोधन सप्ताह का बैनर विमोचन, मानवता मूल्यों के प्रचार का लिया संकल्प
भीलवाड़ा । युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण के निर्देशन में अणुव्रत उद्दबोधन सप्ताह 2025 का राष्ट्रव्यापी आयोजन पुर में 1 से 7 अक्टूबर तक अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में किया जाएगा। इसी क्रम में अणुव्रत समिति, पुर की ओर से अणुव्रत उद्दबोधन सप्ताह के बैनर का विमोचन तेरापंथ भवन, पुर में मुनिश्री निकुंज कुमार व मुनिश्री मार्दव कुमार के सान्निध्य में किया गया।
इस अवसर पर मुनिश्री निकुंज कुमार ने कहा कि अणुव्रत आंदोलन सेवा, संयम, करुणा, सादगी, साधना, अहिंसा, नैतिकता, सदाचार और जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। यह मानवता का एक महान अभियान है, जो व्यक्ति को भीतर से सशक्त बनाता है।
अणुव्रत समिति पुर के अध्यक्ष नंदलाल ने बताया कि अणुव्रत आंदोलन की नींव गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी ने 1 मार्च 1949 को सरदारशहर में रखी थी। यह आंदोलन 76 वर्षों से निरंतर गति में है और वर्तमान में आचार्य श्री महाश्रमण इसके सारथी बनकर इसे आगे बढ़ा रहे हैं। इसका उद्देश्य धर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर मानव समाज को एक नई दिशा प्रदान करना है।
समिति के मंत्री शिवकुमार ने सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न विद्यालयों व सभा भवनों में विविध आयोजनों के माध्यम से अणुव्रत संदेश दिया जाएगा।
कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे:
1 अक्टूबर: अणुव्रत गीत महासंगान व अणुव्रत प्रेरणा दिवस
2 अक्टूबर: अहिंसा दिवस
3 अक्टूबर: सांप्रदायिक सौहार्द दिवस
4 अक्टूबर: पर्यावरण दिवस
5 अक्टूबर: नशामुक्ति दिवस
6 अक्टूबर: अनुशासन दिवस
7 अक्टूबर: जीवन विज्ञान दिवस
इस अवसर पर भगवती लाल बोरदिया, सुरेश सिंघवी, नरेन्द्र कोठारी, नरेन्द्र सिंघवी सहित अनेक श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही।
