स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत राजकीय कन्या महाविद्यालय में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित
भीलवाड़ा। राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी रीना सालोदिया, डॉ. अंजली अग्रवाल एवं कृष्ण कुमार मीना के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की।
इस अवसर पर महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार सुराणा ने भी अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई। उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए जीवन में इसे अपनाने की प्रेरणा दी और आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।
स्वयंसेविकाओं ने पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया और महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दिया।