भीलवाड़ा। काछोला थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थल खुर्द गांव के पास बनास नदी क्षेत्र से एक एलएनटी मशीन जब्त की। यह मशीन बबूल के पेड़ों के पीछे छिपाकर रखी गई थी ताकि पुलिस की नजर से बची रहे।
थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और संदिग्ध हालत में खड़ी मशीन को अपने कब्जे में लिया। जब्त मशीन को थाने ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है और अवैध खनन से जुड़े अन्य तथ्यों का पता लगा रही है