नगर निगम के करोड़ों रुपए के कार्यों का शिलान्यास करेंगे झाबर सिंह खर्रा

Update: 2025-10-06 15:39 GMT

भीलवाड़ा नगर निगम  के करोड़ों रुपए के कार्यों का शिलान्यास स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा करेंगे। महापौर राकेश पाठक ने बताया कि 7 अक्टूबर को स्वायत्त शासन मंत्री जाबर सिंह खर्रा के भीलवाड़ा दौरे के दौरान नगर निगम टाउन हॉल में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा जिसमें 326 लाख रुपए के सांगानेर तालाब के सौंदर्य करण का कार्य, गांधी सागर तालाब में गंदे पानी को जाने से रोकने हेतु 215 लाख रुपए के गांधी सागर तालाब के समानांतर नाला निर्माण कार्य, पिंक टॉयलेट निर्माण कार्य सम्मिलित है आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि स्वायत्त शासन मंत्री द्वारा शहरी सेवा शिविर 2025 का निरीक्षण किया जाएगा एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पट्टे एवं प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में दामोदर अग्रवाल,  सांसद महोदय,  अशोक  कोठारी विधायक , प्रशांत मेवाड़ा  जिला अध्यक्ष भाजपा की  उपस्थित रहेगी।

Similar News