भीलवाड़ा बीएचएन। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रायपुर थाना परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ थाना रायपुर से शुरू होकर हैप्पी पब्लिक स्कूल पर समाप्त हुई।
थाना अधिकारी अर्जुनलाल के नेतृत्व में आयोजित इस दौड़ में पुलिस स्टाफ, सीएलजी सदस्य और सुरक्षा सखी शामिल हुईं। प्रतिभागियों ने दौड़ के माध्यम से एकता, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान थाना अधिकारी अर्जुनलाल ने उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की अखंडता और एकता के लिए जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके जीवन से हमें सेवा, समर्पण और एकजुटता की प्रेरणा मिलती है।
मैराथन समाप्ति पर प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और देश की एकता व सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया गया।