भीलवाड़ा में आयुर्वेद व एक्यूप्रेशर से दूर होगा असाध्य दर्द, 10वां निःशुल्क मेगा कैंप 20 से

Update: 2025-12-17 10:35 GMT

भीलवाड़ा । शहर के शास्त्री नगर स्थित भारत विकास परिषद भवन में मानवता की सेवा का एक बड़ा प्रकल्प शुरू होने जा रहा है। भारत विकास परिषद, शाखा-स्वामी विवेकानंद एवं मधुसूदन वैलनेस के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 20 व 21 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय 10वें निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।

सूरत के विशेषज्ञ देंगे सेवाएं

शिविर के बारे में जानकारी देते हुए परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि इस मेगा कैंप में सूरत के प्रसिद्ध विशेषज्ञ श्री कमल चोरडिया अपनी टीम के साथ सेवाएं देंगे। शिविर का मुख्य उद्देश्य बिना किसी दुष्प्रभाव के प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से गंभीर रोगों का उपचार करना है।

इन रोगों का होगा उपचार

दो दिवसीय इस शिविर में शरीर के विभिन्न अंगों के दर्द जैसे घुटने, कमर, कंधे, कोहनी और एड़ी के दर्द का विशेष रूप से उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही सर्दी, खांसी, गैस, एसिडिटी, सिरदर्द, माइग्रेन और शुगर (मधुमेह) जैसी बीमारियों से ग्रसित रोगियों को भी आयुर्वेदिक व एक्यूप्रेशर पद्धति से राहत प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News