जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

Update: 2025-10-31 12:34 GMT

 

 भीलवाड़ा, । जिला कलेक्टर  जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, लंबित प्रकरणों तथा विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।

 संधू ने बैठक में परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि जिले में संचालित निजी बसों और अन्य वाहनों की सुरक्षा जांच और ट्रैफिक नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले से पंच गौरव उत्पादों के शेष रहे प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासनिक कार्यप्रणाली को तेज, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाया जाए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन से जुड़े प्रकरणों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण किया जाए, ताकि जनता को त्वरित राहत मिल सके और शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हो।

उन्होंने संपर्क पोर्टल, ई-फाइल एवं ई-डाक प्रणाली के माध्यम से लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर देने को कहा।

जनजातीय गौरव कार्यक्रमों की तैयारियों पर दिया जोर

जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार द्वारा घोषित जनजाति गौरव वर्ष के तहत आयोजित होने वाले विविध आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि इन आयोजनों की तैयारियां योजनाबद्ध तरीके से की जाएं ।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन)  रणजीत सिंह, एडीएम सिटी श्रीमती प्रतिभा देवटिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी, नगर विकास न्यास के ओएसडी  चिमनलाल मीणा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Similar News