मांडलगढ़ में विधायक खंडेलवाल के निवास परिसर में आग, कई दस्तावेज जलकर नष्ट
मांडलगढ़. विधायक गोपाल खंडेलवाल के निवास स्थान परिसर होडा में शनिवार दोपहर बाद आग लग गई। अचानक भड़की आग ने कंप्यूटर, लेखन सामग्री और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के बाद विधायक खंडेलवाल की पत्नी दुर्गा देवी ने मांडलगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया गया कि आग से उनकी फर्म के दस्तावेज, कंप्यूटर और लेखन सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।