राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु चयन स्पर्धाएं आयोजित

Update: 2026-01-31 06:18 GMT

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर द्वारा सत्र 2026-27 के लिए विभिन्न खेल अकादमियों एवं खेल संस्थानों में प्रवेश हेतु चयन स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। ये चयन स्पर्धाएं जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होंगी।

जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने जानकारी देते हुए बताया कि चयन स्पर्धा के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। बालक वर्ग में 31 दिसंबर 2026 को आयु 12 से 16 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अर्थात खिलाड़ी का जन्म 31 दिसंबर 2010 से 31 दिसंबर 2014 के मध्य होना आवश्यक है। बालिका वर्ग के लिए 31 दिसंबर 2026 को आयु 13 से 17 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसका जन्म 31 दिसंबर 2009 से 31 दिसंबर 2013 के मध्य हो। पूर्व में आवासित खिलाड़ियों के लिए बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में अधिकतम आयु सीमा 20 वर्ष निर्धारित की गई है।

बालिका आवासीय खेल संस्थान के लिए आयु सीमा 13 से 16 वर्ष तथा 17 से 20 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अंतर्गत क्रमशः जन्म तिथि 31 दिसंबर 2010 से 31 दिसंबर 2013 तथा 31 दिसंबर 2006 से 31 दिसंबर 2009 के बीच होनी चाहिए। चयन हेतु खिलाड़ी का राजस्थान का मूल निवासी होना, अविवाहित होना तथा किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित न होना आवश्यक है।

खिलाड़ियों को आवेदन पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, गत वर्ष की कक्षा की अंक तालिका, दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं चिकित्सक द्वारा जारी मेडिकल स्वास्थ्य प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

सीनियर बास्केटबॉल अकादमी के लिए केवल नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी ही आवेदन कर सकेंगे। इसके अंतर्गत एसजीएफआई मेडलिस्ट, विश्वविद्यालय जोनल मेडलिस्ट, सीनियर नेशनल प्रतियोगिता के मेडलिस्ट तथा ओपन नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी पात्र होंगे। नए खिलाड़ियों के लिए आयु सीमा 18 से 20 वर्ष तथा पूर्व में आवासित खिलाड़ियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है।

विभिन्न खेल अकादमियों के लिए चयन स्पर्धाओं की तिथियां निर्धारित की गई हैं। बालक एवं बालिका कुश्ती अकादमी भरतपुर में 3 से 4 फरवरी 2026 तक, बालक साइकिलिंग अकादमी बीकानेर एवं बालक हैंडबॉल अकादमी जैसलमेर में 3 से 4 फरवरी 2026 तक चयन होगा। बालिका हैंडबॉल अकादमी जयपुर में भी इसी अवधि में चयन स्पर्धा आयोजित होगी।

बालक एथलेटिक्स अकादमी गंगानगर तथा अजमेर में 4 से 5 फरवरी 2026 तक, वहीं बालिका एथलेटिक्स अकादमी एवं खेल संस्थान जयपुर, भरतपुर एवं उदयपुर में 4 से 5 फरवरी 2026 तक चयन स्पर्धाएं होंगी। बालिका तीरंदाजी अकादमी जयपुर तथा बालक तीरंदाजी अकादमी उदयपुर में 5 से 6 फरवरी 2026 तक चयन होगा।

बालिका हॉकी अकादमी अजमेर एवं बालक हॉकी अकादमी जयपुर में 6 से 7 फरवरी 2026 तक, बालक एवं बालिका बास्केटबॉल अकादमी तथा सीनियर बास्केटबॉल अकादमी जयपुर एवं जैसलमेर में 7 से 8 फरवरी 2026 तक चयन स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। बालिका फुटबॉल अकादमी कोटा एवं बालक फुटबॉल अकादमी जोधपुर में 8 से 9 फरवरी 2026 तक तथा बालिका वॉलीबॉल अकादमी जयपुर एवं बालक वॉलीबॉल अकादमी झुंझुनू में 9 से 10 फरवरी 2026 तक चयन होगा।

इसी प्रकार बालिका आवासीय खेल संस्थान जयपुर में बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग व अन्य खेलों के लिए, भरतपुर एवं उदयपुर में जूडो व अन्य खेलों के लिए चयन स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इन संस्थानों के लिए वही बालिकाएं पात्र होंगी जिन्होंने पिछले दो वर्षों में जूनियर प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया हो।

आवेदन पत्र राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की वेबसाइट rssc.in अथवा वैकल्पिक वेबसाइट rajasthan-state-sports-council.netlify.app से डाउनलोड किए जा सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र संबंधित जिला खेल अधिकारी या प्रभारी को चयन स्पर्धा की तिथि से एक दिन पूर्व अथवा चयन स्पर्धा के दिन स्थल पर प्रारंभ होने से पहले जमा कराए जा सकते हैं।

चयन स्पर्धा के दौरान खिलाड़ियों का खेल किट में उपस्थित होना अनिवार्य है। यात्रा, आवास एवं भोजन का व्यय स्वयं खिलाड़ियों को वहन करना होगा। खेल अकादमियों में अंतिम रूप से चयनित आवासित खिलाड़ियों को आवास, भोजन, शिक्षा तथा सीमित चिकित्सा सुविधा क्रीड़ा परिषद द्वारा नियमानुसार निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी अपने जिले के क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। सभी चयन स्पर्धाएं निर्धारित समय पर आयोजित होंगी तथा परिषद द्वारा निर्धारित सभी नियम एवं शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Similar News