बोर्ड परीक्षा महाकुंभ: लापरवाही पर होगी सीधी गाज, भीलवाड़ा के 168 केंद्रों के पेपर पुलिस थानों के 'सुरक्षा चक्र' में रहेंगे
भीलवाड़ा हलचल । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आगामी 12 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इस परीक्षा महाकुंभ को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी कमर कस ली है। जिले में परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (CDEO) अरुणा गारू ने दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि किसी भी स्तर पर गोपनीयता भंग हुई या लापरवाही मिली, तो संबंधित कार्मिक के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
केंद्राधीक्षकों को दिए 'जीरो टॉलरेंस' के निर्देश
सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में जिले के समस्त केंद्राधीक्षकों और पेपर कॉर्डिनेटर्स को संबोधित करते हुए CDEO अरुणा गारू ने कहा कि परीक्षा का आयोजन पूर्ण सहजता, संवेदनशीलता और जागरूकता के साथ कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। बोर्ड परीक्षा नियमानुसार और समय पर संपन्न करवाना विभाग का सर्वोच्च लक्ष्य है।
सुरक्षा का तगड़ा पहरा: थानों और चौकियों में रहेंगे प्रश्न-पत्र
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रामेश्वर प्रसाद जीनगर ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया:
पेपर पहुंचने की तिथि: 4 से 5 फरवरी के बीच प्रश्न-पत्र भीलवाड़ा पहुंचेंगे।
स्ट्रॉन्ग रूम: सबसे पहले पेपर जिला कोषागार (ट्रेजरी) के सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम में रखे जाएंगे।
वितरण व्यवस्था: 5 से 7 फरवरी के बीच केंद्रों के लिए पेपर बांटे जाएंगे।
पुलिस सुरक्षा: जिले के 168 केंद्रों के पेपर संबंधित पुलिस थानों में रखे जाएंगे, जबकि 7 केंद्रों के पेपर श्यामपुरा और दौलतगढ़ पुलिस चौकियों की कड़ी निगरानी में रहेंगे।
पेपर कॉर्डिनेटर्स: प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा और सुगम वितरण के लिए जिले में 35 पेपर कॉर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं।
प्रशिक्षण में समझाईं परीक्षा की बारीकियां
कार्यशाला में बोर्ड कार्यालय अजमेर से प्रशिक्षण लेकर आए बड़ा महुआ स्कूल के प्रधानाचार्य अटलबिहारी वैष्णव और हमीरगढ़ स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष विश्नोई ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से परीक्षा संचालन की बारीकियां समझाईं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद सुथार, तेजकरण बाहेड़िया और मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा बिश्नोई ने भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विशेष नोट: बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी हर अपडेट और रिजल्ट की जानकारी के लिए देखते रहें 'भीलवाड़ा हलचल'।
विज्ञापन के लिए संपर्क: विजय गढवाल (6377364129) सम्पर्क कार्यालय: भीलवाड़ा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाड़ा। व्हाट्सएप: 9829041455
