भगवान विश्वकर्मा जयंती पर 31 जनवरी को शोभायात्रा निकलेगी

Update: 2026-01-30 17:43 GMT

लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) सिंगोली चारभुजा स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी विश्वकर्मा जयन्ति पर शनिवार को आम छोकला जांगिड़ समाज द्वारा शोभायात्रा का आयोजन  विश्वकर्मा मंदिर सिंगोली चारभुजा में किया जायेगा। समाजसेवी सत्यनारायण सुथार ने बताया कि समाज बन्धु एकत्र होकर भगवान  विश्वकर्मा जयन्ति के उपलक्ष्य में 31 जनवरी शनिवार को विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो शोभायात्रा सिंगोली चारभुजा विश्वकर्मा मंदिर परिसर से भगवान विश्वकर्मा नाथ की झांकी सजा प्रातः 10 बजे से गाजे-बाजे के साथ शुरू होकर सिंगोली बस स्टैंड, एवं मुख्य मार्गों से होते पुनः विश्वकर्मा मंदिर परिसर पहुंचेगी।  विश्वकर्मा जांगीड विकास कमेटी ने बताया कि दोपहर 12 बजे से सामाजिक कार्यों पर चर्चा एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह किया जायेगा।

Similar News