राणा साँगा प्रीमियर लीग के तीसरे दिन जयमल लॉयन्स की जीत, तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं
भीलवाड़ा/ वस्त्रनगरी के सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित पाँच दिवसीय राणा साँगा प्रीमियर लीग के तृतीय दिवस 30 जनवरी को 6 टीमों ने मैच खेला, जिसमें 3 टीमों भीलवाड़ा वॉरियर्स, राठौड़ राइडर्स (गुलाबपुरा) व राणा साँगा सुपर किंग्स ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
समिति अध्यक्ष विश्वबन्धु सिंह राठौड़ के अनुसार इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि दैनिक भास्कर भीलवाड़ा के मुख्य सम्पादक अजीत सिंह रावत, कॉंग्रेस नेता प्रद्युमन सिंह, डिप्टी भवानी सिंह व एसएचओ प्रतापनगर राजपाल सिंह उपस्थित थे।
शुक्रवार का मैच जयमल लॉयन्स आसींद ने जीता। इस दौरान सुरेंद्र सिंह पाँसल, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप सिंह, सतपाल सिंह, भंवर सिंह, रेणुपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह, राघवेंद्र सिंह, उदय सिंह, प्रहलाद सिंह व दिग्विजय सिंह सहित दर्शक दीर्घा में समाज के कई प्रबुद्ध व युवा नागरिक मौजूद रहे।
विदित रहे कि 1 फरवरी को आयोजित फाइनल टूर्नामेंट में क्षत्रिय समाज के सुप्रसिद्ध नेता ओकेन्द्र राणा भी स्टेडियम में शिरकत करेंगे।