मंदिर की ज़मीन पर भू-माफियाओं का 'खेल', आज कलेक्ट्रेट पर हुंकार भरेगा जैन समाज
भीलवाड़ा | शहर के निकट सुवाणा कस्बे में जैन मंदिर ट्रस्ट की बेशकीमती ज़मीन को खुर्द-बुर्द करने का एक बड़ा स्कैंडल सामने आया है। भू-माफियाओं और राजस्व अधिकारियों की कथित मिलीभगत से मंदिर की ज़मीन बेचने के विरोध में आज शनिवार सुबह 11 बजे सकल जैन समाज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेगा।
बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
पुराना भीलवाड़ा स्थित महावीर भवन में ट्रस्ट अध्यक्ष नेमकुमार संगवी की अध्यक्षता में समाज की आपात बैठक हुई। समाज के पदाधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मंदिर की संपत्ति के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खरीददार ने भी खोला मोर्चा: "मैं भी पीड़ित हूँ"
मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब ज़मीन खरीदने वाले मुन्ना मोहम्मद ने खुद धोखाधड़ी का शिकार होने की बात कही।
80 लाख का सौदा: दलाल रामकरण जाट के जरिए सौदा हुआ था।
फर्जी पुजारी: आरोपी केसरचंद ने खुद को पुजारी बताकर लाखों रुपये ऐंठ लिए।
अधिकारियों पर आरोप: मुन्ना मोहम्मद ने तहसीलदार, पटवारी और सब-रजिस्ट्रार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
जांच के घेरे में 'मिलीभगत'
सूत्रों की मानें तो आरोपी केसरचंद के बैंक ऑफ बड़ौदा (आरसी व्यास कॉलोनी) के खाते में बड़ी राशि जमा हुई है। बिना तहसीलदार और पटवारी की मिलीभगत के ट्रस्ट की ज़मीन का नामांतरण और रजिस्ट्री होना नामुमकिन है, जिससे राजस्व विभाग की भूमिका संदिग्ध है।
थानाधिकारी का बयान: सुभाष नगर थानाधिकारी कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि परिवाद मिला है और पुलिस तथ्यों के आधार पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई करेगी।
👉 भीलवाड़ा की हर हलचल के लिए जुड़े रहें: भीलवाड़ा हलचल
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
📣 विज्ञापन हेतु संपर्क: विजय गढवाल 📞 6377364129
समाचार हेतु: प्रेम कुमार गढवाल 📞 9829041455
━━━━━━━━━━━━━━━━
