​खाकी पर दाग: तस्करों से साठगांठ के आरोप में थानाधिकारी लाइन हाजिर

Update: 2026-01-31 02:32 GMT


​कोटा। कोटा ग्रामीण पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक थाना अधिकारी पर ही डोडा-चूरा तस्करों को मोटी रकम लेकर छोड़ने के गंभीर आरोप सामने आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बपावर थाना अधिकारी ईश्वर सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

​क्या है पूरा मामला?

​20 दिन पुरानी कार्रवाई: करीब 20 दिन पहले थानाधिकारी ईश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान 200 किलो डोडा-चूरा बरामद किया था।

​अधूरी गिरफ्तारी: इस मामले में पंजाब के संगरूर निवासी अकवाल सिंह को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाकी आरोपी मौके से फरार दिखा दिए गए।

​लेन-देन की शिकायत: एसपी को गोपनीय सूचना मिली कि थाना अधिकारी ने फरार बताए गए आरोपियों को मोटी रकम लेकर छोड़ दिया है।

​महकमे में हड़कंप

​एसपी सुजीत शंकर द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई के बाद जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जांच अब उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है ताकि भ्रष्टाचार की तह तक पहुँचा जा सके।

Similar News