युवक ने पत्नी-सास की प्रताड़ना से तंग आकरदी जान , सोशल मीडिया पर पोस्ट किए आरोप
नागौर। पत्नी और सास की कथित मानसिक प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने शुक्रवार को तिलक नगर स्थित किराए के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले दो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जिनमें पुरुषों के लिए कानून की कमी और अपने खिलाफ हुई मानसिक प्रताड़ना का रोना जताया।
मृतक दीपक कुमार, 30 वर्षीय, बजरंग लाल का पुत्र, अपने परिवार से अलग किराए के मकान में रह रहा था। शुक्रवार सुबह उसके मित्रों ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखे और परिजनों को सूचना दी। परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खुलवाने पर दीपक का शव फंदे पर लटका मिला।
वीडियो में दीपक ने पत्नी नीतू और सास पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि पुरुषों के लिए कोई कानून या संरक्षण नहीं है। उसने अपनी पत्नी पर पैसे पीहर भेजने और किसी अन्य युवक से संबंध होने का आरोप भी लगाया। घटना के बाद नावां थानाधिकारी नंदलाल रिणवा के निर्देशन में हेड कांस्टेबल शंकरलाल ने दीपक का मोबाइल और मौके से सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
दीपक की शादी 21 मार्च 2022 को अजमेर के आर्य समाज में बोरुंदा (जिला जोधपुर) निवासी नीतू से हुई थी। उनके एक ढाई साल की बेटी ऋषिका है। पत्नी नीतू ने 27 जनवरी 2026 को जोधपुर ग्रामीण महिला थाने में दीपक, उसकी मां, भाई और भाभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस से नोटिस मिलने के तीन दिन बाद ही दीपक ने यह अंतिम कदम उठाया।