विश्व एड्स दिवस पर जिलेभर में चला जागरूकता अभियान ,: कॉलेजों में व्याख्यान सत्र, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर और मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शनी आयोजित

Update: 2025-12-01 12:48 GMT



भीलवाड़ा  हलचल  , विश्व एड्स दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न संस्थानों ने मिलकर जागरूकता का व्यापक अभियान चलाया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि जागरूकता, स्वास्थ्य सुरक्षा और नशा मुक्ति संदेश को लेकर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. लिंक वर्कर स्कीम, जिला एड्स नियंत्रण इकाई, एआरटी सेंटर, टीआई इकाइयों और शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से आमजन और युवाओं तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाई गई.




 


सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में एनएसएस इकाइयों द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने एचआईवी संक्रमण, टीबी के लक्षण, भ्रांतियों, उपचार प्रक्रियाओं, एआरटी दवाओं और सीडी 4 जांच के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. नशा मुक्ति केंद्र के सहयोग से दूसरे सत्र में नशे के दुष्प्रभाव और बचाव पर व्याख्यान आयोजित हुआ, जिसमें छात्राओं को नशा मुक्त समाज की दिशा में जागरूक रहने का संदेश दिया गया.

कोदूकोटा गांव में लिंक वर्कर स्कीम की ओर से एचआईवी स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया, जिसमें 28 लोगों की जांच की गई और संक्रमण से बचाव तथा उपचार संबंधी जानकारी दी गई.

मेडिकल कॉलेज ओपीडी परिसर में एआरटी सेंटर की ओर से आईईसी प्रदर्शनी लगाई गई. पोस्टर, मॉडल और परामर्श के माध्यम से विद्यार्थियों और मरीजों को एचआईवी रोकथाम और उपचार को लेकर जानकारी दी गई.

रीको फेज टू स्थित मुरारका शूटिंग लिमिटेड में टीआई गम्स इकाई द्वारा श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. इसमें सुरक्षित व्यवहार, एचआईवी रोकथाम और उपचार सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया.

जिले में आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में एचआईवी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना रहा.

Similar News