भीलवाड़ा नगर निगम पूर्व विधायक बंशीलाल पटवा सहित चार महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करेगा
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। नगर निगम भीलवाड़ा शहर में चार महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने जा रहा है। इस परियोजना पर करीब 27 लाख रुपए का खर्च प्रस्तावित है।
नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने हलचल को बताया कि पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता बंसीलाल पटवा की प्रतिमा शास्त्री नगर स्थित सामुदायिक भवन में लगाई जाएगी।इसके अलावा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा मुखर्जी उद्यान में स्थापित करने की तैयारी है, जबकि श्याम प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा सूचना केंद्र पर लगाई जाएगी। साथ ही वरिष्ठ नेता रामगोपाल पुरोहित की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
महापौर ने बताया कि प्रतिमाओं की स्थापना से शहर में प्रेरणादायी व्यक्तित्वों की स्मृतियों को संरक्षित करने और युवाओं को उनसे जुड़ाव बढ़ाने का उद्देश्य है।