भीलवाड़ा, । नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित जर्जर कियोस्क को हटाने का निर्णय लिया है। जिन कियोस्क की आवंटन अवधि 10 वर्ष समाप्त हो चुकी है और इन्हें जर्जर एवं असुरक्षित पाया गया है।
नगर विकास न्यास के सचिव द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि इन कियोस्क को आगामी दो दिन में खाली कर दिया जाए। इसके बाद, न्यास द्वारा यातायात सुगम करने और जान-माल की सुरक्षा के लिए इन कियोस्क को तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी।
नगर विकास न्यास ने शहरवासियों से विनम्र अपील की है कि वे इन कियोस्क को खाली करने में सहयोग करें और सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद करें।