भीलवाड़ा (अंकुर सनाढ्य)। नगर विकास न्यास (यूआईटी) शहर में जर्जर हो चुके और अवैध उपयोग में आ रहे कियोस्कों पर कार्रवाई करने जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, लंबे समय से खंडहर स्थिति में पड़े तथा अवैध कारोबार का अड्डा बने कई कियोस्कों को हटाने का निर्णय लिया गया है।
यूआईटी की टीम गुरुवार को भोपालपुरा सहित अन्य प्रमुख इलाकों में कार्रवाई कर सकती है। अधिकारियों का कहना है कि इन कियोस्कों की स्थिति खराब हो चुकी है और इनके कारण क्षेत्र में अव्यवस्था बढ़ रही थी, जिस पर अब सख्ती से अभियान चलाया जाएगा।
यूआईटी ने संबंधित विभागों को सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों के निर्देश जारी कर दिए हैं।