अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया पौष बड़ा प्रसादी आयोजन, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का सम्मान

Update: 2025-12-20 15:56 GMT


भीलवाड़ा

अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से शुक्रवार 20 दिसंबर 2025 को भीलवाड़ा में एक भव्य धार्मिक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत भगवान चारभुजा नाथ को पौष बड़ों और हलवे का भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। आयोजन में महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ शहर के कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

धार्मिक आयोजन के साथ यह कार्यक्रम समाज की प्रतिभाओं और नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान का अवसर भी बना। समारोह के दौरान साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर विशिष्ट व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया।

जिला बार काउंसिल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बनने पर उमेद सिंह राठौड़ का सम्मान किया गया। वहीं कुंभा ट्रस्ट में उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर ठाकुर साहब गोविंद सिंह शक्तावत को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कुंभा ट्रस्ट के ट्रस्टी ठाकुर बिजेन्द्र सिंह राठौड़ का भी अभिनंदन किया गया।

खेल जगत में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली पहलवान अंजली माली को अहमदाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह युवाओं और समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

महासभा पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक और सामाजिक आयोजन समाज में एकता, संस्कार और सेवा भावना को मजबूत करने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम का समापन प्रसादी वितरण और आपसी शुभकामनाओं के साथ किया गया।इस अवसर पर महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कसारा हिंदू महा सभा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष कैलाश जीनगर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य धर्म की सेवा के साथ-साथ समाज का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।


Similar News