भीलवाड़ा में हाउसिंग बोर्ड मकानों के नाम पर ठगी का खुलासा, आरोपी नाराणीवाल गिरफ्तार

Update: 2025-12-21 04:03 GMT



भीलवाड़ा। शहर में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के खाली पड़े मकानों को सस्ते दामों पर बेचने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पटेलनगर विस्तार, चंद्रशेखर आजाद नगर सहित कई क्षेत्रों में खाली मकानों को दिखाकर बाहर से आए लोगों को 5 से 10 गुना कम कीमत में बेचने का लालच दिया जा रहा था। इस मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने आरोपी मुकेश नाराणीवाल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के नाम से फर्जी लेटरपैड तैयार करता था। इन लेटरपैड पर अधिकारियों के नकली हस्ताक्षर और सील लगाकर मकानों के फर्जी आबंटन पत्र बनाए जाते थे। चौंकाने वाली बात यह है कि फर्जी दस्तावेजों पर सचिव के नाम से भी हस्ताक्षर किए गए, जबकि हाउसिंग बोर्ड में सचिव का कोई पद ही नहीं है।

प्रतापनगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि जवाहर नगर निवासी भगवतीलाल भाट की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने भगवतीलाल भाट और उसके भतीजे प्रदीप कुमार को दो मकानों का फर्जी आबंटन दिखाकर कुल 10 लाख रुपये की ठगी की।

रिपोर्ट के अनुसार 26 जुलाई को आरोपी ने प्रत्येक मकान के लिए 5 5 लाख रुपये लेने की बात कही और शुरुआत में 2 2 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद मकानों के आबंटन की फर्जी रसीदें दिखाकर 6 लाख रुपये और वसूल कर लिए गए। जब पीड़ितों ने असली आबंटन आदेश मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा।

शक होने पर पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब जांच की जा रही है कि इस ठगी के पीछे और कौन लोग शामिल हैं और क्या अन्य लोगों को भी इसी तरह निशाना बनाया गया है।

Similar News